एन टी पी सी के कामगारों को पी आर पी दिलाने के लिए मंत्री जी का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। उसके पश्चात मंत्रीजी से एन टी पी सी में कार्यरत अनुबंधित श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई । मंत्री महोदयने समस्याओं का ज्ञापन लिया और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री गिरीश आर्यजी के अतिरिक्त भारतीय मजदूर संघ, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार , झज्जर के जिला मंत्री श्री संदीप सेहरावत और एन टी पी सी झज्जर की यूनियन के अध्यक्ष श्री संदीप मास्टर के अतिरिक्त हरियाणा के कार्यकर्ता शामिल रहे ।